एक परिवार के बाप-बेटे का जैन समाज ने किया सामाजिक बहिष्कार

0
663
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








एक परिवार के बाप-बेटे का जैन समाज ने किया सामाजिक बहिष्कार
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज हापुड की साधारण बैठक आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर समाज के अध्यक्ष अनिल जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई एक बैठक मे सर्वसम्मति से एक जैन परिवार के बाप-बेटे का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।भविष्य मे इनसे जैन समाज का वाषिर्क चन्दा (चिठ्ठा राशी)स्वीकार नही की जाएगी तथा न ही किसी प्रकार चन्दा या आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। जैन समाज के लोग किसी भी कार्यक्रम मे इन्हे नही बुलाएंगे तथा न ही उनके किसी कार्यक्रम मे समाज का कोई सदस्य भाग लेगा।ऐसा निर्णय लेने का मुख्य कारण हाल ही मे जैन कन्या पाठशाला इंटर कालेज प्रबंध तंत्र के चुनाव मे सर्वसममति से समिति के गठन मे जैन समाज के एक सदस्य ने स्वंय नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर जिला विधालय निरीक्षक को लिखित रुप मे यह देना कि मैने नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नही किए है, चुनाव के अनुमोदन प्रक्रिया मे बाधा डालना माना जा रहा है।इसीकारण सर्वसम्मति से चुनी प्रबंध समिति को चुनाव का अनुमोदन नही मिल पाया।बैठक मे दशलक्षण महापर्व की व्यवस्थाओ पर विस्तृत विचार विमर्श हुआ। सुधीर जैन, संरक्षक, आकाश जैन (वर्धमान कम्प्यूटर) तथा सुशील जैन को कवि सम्मेलन, अशोक जैन महामंत्री को संगीत, विधान टोली बुक करने, आकाश जैन को बाजे नफीरी बुक करने, अकित जैन, नमन जैन, हिमांशु जैन, नीरज जैन को बोलती झांकी बुक करने का दायित्व सौपा गया।बैठक मे जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन तथा प्रमोद जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एंव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन, राजेश जैन, जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, महामंत्री सुशील जैन, कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन, मंत्री राजीव जैन, अर्चित जैन हिमाशु जैन, अकित जैन, नीरज जैन, विकास जैन, अकुर जैन, रेणुका जैन, रेखा जैन, प्राची जैन, कनिका जैन, तुषार जैन,राजीव जैन (एडवांटेज कम्पनी वाले),अनिल जैन (क्राकरी वाले) आदि उपस्थित रहे। राजीव जैन (एडवांटेज कम्पनी वालो) ने जैन मन्दिर को एक ए सी देने की घोषणा की।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586