हापुड़, सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव गुरुवार को हापुड़ में जैन धर्म के अनुयायियों ने अहिंसा दिवस के रुप में मनाया और जैन धर्मावलाम्बियों ने संकल्प लिया कि वे हिंसा का सहारा नहीं लेंगे और जीवों के प्रति प्रेम व दया का रखेंगे। मांस व शराब आदि नशीले पदार्थो का सेवन न करके भगवान महावीर स्वामी के संदेश-जियो और जीने दो का प्रचार-प्रसार करेंगे। भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर कसेरठ बाजार हापुड़ के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तथा शंकर गंज हापुड़ के समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर में जैन बंधुओं ने भगवान श्री का विशेष जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की, साथ ही अपने-अपने आवास व प्रतिष्ठानों पर ध्वज पताका फहराई। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई पालकी में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान थी। पालकी यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष श्वेत व पीत वस्त्र पहने थे और नंगे पैर थे। पालकी यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष, महावीर स्वामी की जय, जैन धर्म की जय का उद्घोष कर रहे थे। श्री दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारम्भ हुई पालकी यात्रा कसेरठ बाजार, कोठी गेट, अतरपुरा चौपला, गोल मार्किट, सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बडी मंडी से होते हुए श्री दिगम्बर जैन मंदिर पर समाप्त हुई। पालकी यात्रा नगर के जिस भी मार्ग से गुजरी नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। नगर भ्रमण के दौरान जैन बंधुओं ने अपने घर व प्रतिष्ठान पर पालकी के पहुंचने पर पालकी में विराजमान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का पूजन किया। पालकी यात्रा में जैन समाज हापुड़ के प्रधान अनिल जैन, आकाश जैन, सुरेश जैन, अशोक जैन, राजेश जैन, सुखमाल जैन, सुधीर जैन ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर भक्तों का शीतल पेय से स्वागत किया। सुशील जैन, अनिल जैन, सुधीर जैन, पुलिकत जैन, अशोक जैन, सुरेश चन्द जैन, पंकज जैन, आर के जैन एडवोकेट, योगेश जैन, अभिषेक जैन, जितेन्द्र जैन, विकास जैन, संदीप जैन, प्रमोद जैन, सतीश कुमार जैन, नितिन जैन, सुखमाल जैन, तुषार जैन, आकाश जैन, अर्चित जैन, राजीव जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, हिमांशु जैन, नीरज जैन,रेणुका जैन, सरोज जैन, बबीता जैन, प्रभा जैन, अनिता जैन, निशा जैन,नीतू जैन, भावना जैन, भुवन जैन, नरेंद्र जैन, प्रवीण जैन,कृष्णा जैन, श्वेता जैन, मधु जैन, सुषमा जैन, मंजू जैन, मुकेश जैन, अकिंत जैन, अकुर जैन सहित अनेक जैन भक्त उपस्थित थे।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854