जैन बंधुओं ने भादों मास के प्रथम दिन से ही णमोकार महामंत्र लेखन शुरू किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन मिलन हापुड द्वारा भादों मास प्रारंभ होते ही णमोकार महामंत्र का मंत्र लेखन पुस्तिकाओं में लेखन कार्य प्रारम्भ हो गया है। जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन साधको ने णमोकार महामंत्र का लेखन प्रारम्भ कर दिया है, मंत्र लेखन पुस्तिकांए जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार के सौजन्य से प्राप्त हुई हैं,उन्हे ही इस अभियान का संयोजक बनाया गया है। णमोकार मंत्र लेखन पुस्तिकाओं को विकास जैन कसेरे, रेणुका जैन ( कसेरठ बाजार),शिल्पी जैन (शंकर गंज, गढ़ रोड़),मनीष जैन (पार्श्वनाथ मन्दिर, मेरठ रोड),अर्चित जैन (राजू गारमेंट, चंडी रोड)से निशुल्क प्राप्त कर सकते है। अभियान के संयोजक सुरेश चन्द जैन ने बताया कि णमोकार महामंत्र लेखन का लाभ मंत्र जाप से दश गुना है। णमोकार मंत्र लेखन से असाध्य शारीरिक तथा मानसिक रोगों, पारिवारिक उलझनों तथा सभी प्रकार के कष्टो से छुटकारा मिलता है तथा मन शांत और पवित्र बनता है।पुण्य की प्राप्ति होती है। जैन धर्म में भादों मास सबसे पवित्र मास है, इस मास में णमोकार मंत्र लेखन का पुण्य सर्वाधिक है। उन्होंने णमोकार महामंत्र का लेखन कर पुण्य प्राप्त करने का आग्रह किया। मंगलवार को प्रिया जैन, सपना जैन, अर्चित जैन, मनीषा जैन, शिल्पी जैन ने मंत्र लेखन हेतु पुस्तिका प्राप्त की।
ई-रिक्शा के लिए 35 हजार की डाउन पेमेंट पर मिल रहा निश्चित उपहार व 15 लाख का इंश्योरेंस: 79068674838
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586