सामूहिक णमोकार महामंत्र के जाप में शामिल हुए जैन बंधु
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): मासिक जैन मिलन का आयोजन जैन मिलन के कोषाध्यक्ष डाoअनिल जैन के आवास पर हुआ। समारोह की अध्यक्षता जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन ने तथा संचालन महामंत्री सुशील जैन ने किया। सुधीर जैन को जैन मिलन का संरक्षक मनोनीत किया गया। मासिक मिलन मे सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप, भजन तथा जैन मिलन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। सुधीर जैन को संरक्षक अनिल जैन, प्रमोद जैन, पंकज जैन,सुशील जैन, डाoअनिल जैन, आशीष जैन, राजीव जैन ने पटका ओढाकर जैन मिलन का संरक्षक बनने की बधाई दी।
आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर ईद पर अमुक जानवरो की हत्या के कारण सूक्ष्म जगत मे व्याप्त होने वाली नकरात्मकता को समाप्त करने के लिए 48 मिनट का सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया गया।जैन समाज के महामंत्री अशोक जैन, जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार, अनिल जैन, नमन जैन, नेहा जैन, मगन जैन आदि उपस्थित थे। महामंत्री अशोक जैन ने कहा कि आज देश भर के जैन मन्दिरो मे सामूहिक णमोकार महामंत्र के जाप के आयोजन किए गए हैl
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586