
शान्तिधारा विधान पाठ मे जैन साधको ने आत्मा के कल्याण की प्रार्थना की
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com): जैन धर्म के पर्युषण दशलक्षण महापर्व मे श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर बुधवार प्रातःकाल जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन , महामंत्री अशोक जैन, राजीव जैन आलू वाले,मनोज जैन, हिमांशु जैन द्वारा शान्तिधारा कि गयी।रोहित जैन शास्त्री ने विधान पाठ की पूजा कराई। दशलक्षण महापर्व मे प्रतिदिन धर्म के एक लक्षण पर चर्चा के क्रम मे आज के धर्म उत्तम तप धर्म पर चर्चा की गई। जैन विद्धान रोहित जैन शास्त्री ने कहा कि तप मनुष्य की आत्मा को शुद्ध व पवित्र बनाता है जिसतरह सोने को अग्नि से शुद्ध किया जाता है उसीतरह से तप की अग्नि मानव को शुद्ध बना देती है तप 12 प्रकार का होता है। जीवन मे आने वाले दुखो का सामना करना भी तप है मुसीबत मे हमारा आत्मबल कमजोर न हो यह भी तप है। राजीव जैन, सुरेश चन्द जैन, आर के जैन एडवोकेट, बीनू जैन एडवोकेट, विकास जैन, तुषार जैन, सुखमाल जैन, सुशील जैन, रेणुका जैन, सरोज जैन, ममता जैन, सुषमा जैन, सरोज जैन, बबीता जैन आदि उपस्थित हुए।
मंगलवार रात श्री 1008 समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर शकंर गंज पर भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ। सगीतज्ञ विकास भारद्वाज, मवाना ने संगीतमय भक्तिपूर्ण भजन गाकर सभी का मन मोह लिया। शकंर गंज मन्दिर समिति के अध्यक्ष प्रदीप जैन कसेरे, महामंत्री स्वलिप जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन,प्रमोद जैन, शिल्पी जैन, बीनू जैन एडवोकेट, आर के जैन एडवोकेट, अनिल जैन, अशोक जैन, बिजेंद्र जैन, हेमराज जैन आदि उपस्थित हुए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069




























