हापुड़ में गुड़ का कारोबार हुआ शुरु
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): पितृ पक्ष प्रारंभ होने से पूर्व सोमवार को हापुड़ के गुड़ कारोबारियों ने नवीन मंडी स्थल पर हवन, पूजन, भंडारा आदि का आयोजन किया। व्यापारियों ने हवन-पूजन में आदर व श्रद्दा के साथ आहुतियां डाल कर किसानों को गुड़ का लाभकारी मूल्य दिलाए जाने की कामना की। हापुड़ मंडी में गुड़ का कारोबार विधिवत तरीके से मंगलवार से शुरु हो जाएगा। बारिश के कारण जनपद हापुड़ में गुड़ उत्पादन प्रभावित हुआ है।
हापुड़ गुड़ कमेटी के प्रधान वीरेंद्र गर्ग, महामंत्री अमित गोयल, कोषाध्यक्ष सुनील जैन, जगदीश प्रधान सहित सैकड़ों व्यापारी हवन के बाद महाआरती में शामिल हुए और प्रभु का स्मरण किया। हापुड़ गुड़ मंडी की गिनती उत्तरी भारत की प्रमुख मंडियों में की जाती है और गुणवत्ता के मामले में हापुड़ का गुड़ दूर-दूर प्रख्यात है। हापुड़ से गुड़ की मांग बिहार, बंगाल, असम, गुजरात आदि मंडियों से साल भर बनी रहती है।
गुड़ मंडी स्थल पर व्यापारियों ने भंडारे का आयोजन किया। भंडारे में व्यापारियों ने प्रसाद ग्रहण किया और असहाय लोगों को श्रद्धा भाव से बैठाकर भोजन कराया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500