गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेस वे से होगा मिलन
हापुड सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश में मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है जिसके महाकुंभ तक पूरा होने की आशा है।यह प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है।अब गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा-आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोडा जाएगा।

दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक अलग एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे का मिलन जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे के पास होगा। इसका सीधा फायदा हापुड़, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर और संभल समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों को मिलने वाला है। इसके साथ ही मेरठ और आगरा के बीच एक्सप्रेसवे की कनेक्टविटी हो जाएगी।इस योजना से दिल्ली व एनसीआर के लोग लाभान्वित होंगे और यातायात सुगम होगा।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

