क्रीडा भारती के प्रशिक्षण शिविर में बताया कि खेल से स्वास्थ्य ठीक होगा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ प्रान्त क्रीड़ा भारती का एक अभ्यास वर्ग डी०आर इंटरनेशनल स्कूल गढ़मुक्तेशवर हापुड़ में सम्पन्न हुआ। शिविर में क्रीड़ा भारती क्षेत्र संयोजक उत्तर क्षेत्र ( पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल एवम् दिल्ली प्रांत) अंबाला के दीपक कुमार से मुख्य वक्ता रहे। बैठक में 14 जिले व 5 महानगर से 70 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यकर्ताओ की नवीन योजन क्रीड़ा भारती पश्चिम क्षेत्र सह संयोजक डा० सन्दीप त्यागी ने की। बैठक में अनिल शर्मा, श्री पुष्कर प्रान्त उपाध्यक्ष व राजन प्रान्त मंत्री ने मार्गदर्शन किया एवम ललित ने संचालन किया।मुख्य अतिथि दीपक ने कहा कि सब खेलें आनंद के लिए खेलें। इससे भारत के प्रत्येक जन का स्वास्थ्य अच्छा होगा तो स्वस्थ भारत की जो कल्पना है। यह साकार होगा। आज भारत जब सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। क्रीड़ा भारती को खेल के हर मोर्चे पर काम करने का अवसर मिला है तो हम सब इस कार्य को पूरे की जान से भारत को प्रतियोगिता के क्षेत्र में वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में आगे ले जाने का कार्य हम सब करेंगे और इसके लिए जो भी पर्यत्न हम सबको करने हैं।
कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ से मनप्रीत खैरा, रोहताश सिंह, परवीन कुमार, गौरव गोयल, मनोज अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, डॉ० शशि शर्मा, नीलम गुप्ता, ज्योति चौहान, सुनीता स्वामी आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181