
फौजी पिता से मिले संस्कारों से ही शहीद बेटे रिंकिल ने देश सेवा का प्रण लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जम्मू-कश्मीर के डोडा में शहीद हुए हापुड़ के गांव भटेल के रिंकिल बालियान को देश भक्ति जजबा अपने पिता व परिवार जनों से मिला। पिता से मिले संस्कारों से ही शहीद बेटे ने आर्मी में भर्ती होने का निर्णय लिया। शहीद बेटे ने आपरेशन पर जाने से पहले परिवार जनों से आशीर्वाद लिया।
शहीद रिंकिल बालियान के छोटे भाई ऋषभ बालियान बताते हैं कि उनके पिता भी सेना में थे और वह अक्सर सेना की बहादुरी के संस्मरण परिवार में बच्चों को सुनाते थे। पिता से मिले संस्कारों व सेना की बहादुरी की कहानियों ने रिंकिल को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया और देश सेवा का प्रण लेकर वह सन् 2016 में सेना में भर्ती हो गया। रिंकिल की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। शहीद रिंकिल अपने पीछे पत्नी, 3 वर्षीया बेटी व एक साल का बेटा छोड़ गया। शहीद के अंतिम संस्कार की चिता को मुखाग्नि उसके एक साल के बेटे ने दी, उस वक्त जिलाधिकारी अभिषेक पांडे भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
रुकी हुई ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन को घर बैठे करें पूरा: 7599997706


























