हापुड़ में बीती रात हुई बारिश, आज भी वर्षा की संभावना
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में गुरुवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली। पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने के चलते हापुड़ में बीती रात बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार आज भी बारिश होने का अनुमान है जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
पिछले करीब एक हफ्ते से हापुड़ में बढ़ता तापमान लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था। गर्म हवाओं की वजह से लोग बेहाल थे। गुरुवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ली। पहले तो शाम के समय तेज हवा चलने लगी और देखते ही देखते रात के समय बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान आसमान में बिजली कड़की, काले बादल छा गए और तेज बारिश होने लगी। करीब 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। संभावना है कि आज भी बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर का Authority Approved एवं RERA REGISTERED सबसे सस्ता घर Swimming pool, Club House एवं समस्त सुविधाओं के साथ मात्र 39 लाख से शुरू.
कॉल करें 95-2080-7055

