हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सबसे ज्यादा गौमांस हापुड़ से सप्लाई होता है? इस पर एक प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है जिसकी नोएडा पुलिस जांच कर रही है. बता दें कि सोमवार की रात को नोएडा में सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस और कसाई सोनू के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सोनू कसाई के पैर में गोली लगी और 25 हजार का इनामी सोनू घायल हो गया. नॉएडा पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सोनू से कई राज उगलबाए. उसने बताया कि वह यूपी और दिल्ली सहित कई राज्यों में गोमांस सप्लाई करता था. इसके लिए वह प्रदेश के करीब 7 गौतस्कर गिरोह के संपर्क में था और सबसे ज्यादा गोमांस सोनू हापुड़ से खरीदता था. नोएडा पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ कर जल्द ही इस मामले से जुड़े और भी कई रहस्यों से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है.