हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में शुक्रवार को प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ नगर पंचायत बाबूगढ़ की टीम ने अभियान चलाया और 12 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किया. साथ ही भविष्य में प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी. नगर पंचायत बाबूगढ़ की टीम जैसे ही बाबूगढ़ छावनी में स्थित बाजार में पहुंची तो दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों में हड़कंप मच गया. सभी इस दौरान यहां वहां सिसकते हुए दिखाई दिए. कई ने तो पॉलिथीन छिपा दी लेकिन अधिकारियों की नजर पन्नी पर पड़ गई और एक दर्जन दुकानदारों के चालान किए. इस दौरान अवनीश बाबू, मनोज कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने इस दौरान भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की.