हुड़दंगियों की गाड़ी के 75सौ रूपये का चालान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):यदि आप गाड़ी में हुड़दंग करते हुए वीडियोज आदि बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं तो आप अच्छी तरह समझ लें कि आप पुलिस की नजर से बच नहीं सकते।फिर आपकी गाड़ी का आनलाइन चालान निश्चित है।
हाईवे पर कार सवार युवकों का चलती हुई कारों में हुड़दंग स्टंट व रील बनाने का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हापुड़ पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए कार का कुल 7,500/-रुपये का चालान किया गया है।
हापुड़ पुलिस नागरिकों से अपील की है कि कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।अभिभावक भी अपने बच्चों को ऐसा करने से रोकें।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347