बीएसए कार्यालय में नाबालिग को नौकरी देने की जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ा एक और मामला सामने आया है जिसमें नाबालिग को नौकरी देने का आरोप लगा है। मामले में बीएसए रितु तोमर का कहना है कि चतुर्थ श्रेणी की सर्विस के लिए आठवीं की मार्कशीट लगाई गई है। यही इसका मानक भी है। हो सकता है की आठवीं की मार्कशीट में कुछ गड़बड़ी रही हो। इस मामले की जांच की जारी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
बेसिक शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों से घिरता जा रहा है। रिश्वत, भ्रष्टाचार के दाग से बेसिक शिक्षा विभाग लगातार कलंकित हो रहा है। अब एक और मामला सामने आया है। विभाग ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए एक नाबालिग को रख लिया जिसके पिता की मृत्यु ऑन ड्यूटी हो गई थी जिसके बाद उसके नाबालिक पुत्र को नौकरी पर रखा गया। सामाजिक कार्यकर्ता हापुड़ के न्यू शिवपुरी निवासी सीए हर्ष अग्रवाल ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में की है जिनका कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय से 10 जुलाई 2024 को नियुक्ति आदेश जारी हुआ। दसवीं की मार्कशीट में उसकी जन्म तिथि 11 नवंबर 2006 अंकित है। ऐसे में 18 साल की आयु पूरी होने से चार महीने पहले ही उसे नियुक्ति पत्र थमा दिया गया। मामले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
