अंतर्जनपदीय पशु चोर गैंग का खुलासा, छह पशु चोर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस और पशु चोर गिरोह के बीच गुरुवार की दोपहर पावटी रोड पर हुई एक सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान छह पशु चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने पशु चोरों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, तीन चाकू, पशु चोरी में प्रयुक्त छोटा हाथी, एक जिंदा भैंस तथा 94 हजार एक सौ रुपए बरामद किए है। पकडे गए पशु चोरों ने गढ़मुक्तेश्वर, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाल ही में हुई पशु चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पावटी रोड पर चैकिंग कर रही थी कि एक छोटे हाथी में सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए छह बदमाशों को पकड़ लिया, जो पशु चोर निकले। पकड़े के गए पशु चोर अंतर्जनपदीय पशु चोर गैंग से सदस्य है। जिन्होंने जनपद हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गए पशु चोरों में जनपद मेरठ के थाना किठौर के गांव शाहजहापुर का रियाज, सावेज, फैसल, कामिल, तथा लिसाड़ी गेट के श्याम नगर का अनिस और थाना मवाना के कुआं मोहल्ला का कासिम शामिल है। पशु चोरों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, तीन चाकू, पशु चोरी में प्रयुक्त छोटा हाथी, एक जिंदा भैंस तथा 94 हजार एक सौ रुपए बरामद किए है। बरामद नकदी चोरी के पशुओं को बेचकर उन्होंने प्राप्त की थी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601