10 जुलाई से 9 अगस्त तक मीट की दुकान व होटल को बंद रखने के निर्देश

0
121









10 जुलाई से 9 अगस्त तक मीट की दुकान व होटल को बंद रखने के निर्देश

हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): 10 जुलाई से 9 अगस्त तक मीट की दुकान, होटल तथा ढाबों व मांसाहारी दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में थाना धौलाना के प्रभारी निरीक्षक द्वारा बीएनएस की धारा 168 के तहत नोटिस भी जारी किया गया है। चेतावनी दी है कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here