हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह को सीबीसीआईडी मेरठ ने युवती की मौत के मामले में दोषी पाया है जिसके बाद गौतम बुद्धनगर में मुनीष प्रताप सिंह समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. आरोप है कि मुनीष प्रताप सिंह ने एक मामले में लापरवाही बरती जिसके बाद मामले की शिकायत हुई और सीबीसीआईडी ने अपनी रिपोर्ट में मुनीष प्रताप सिंह को दोषी माना है.
मामला तब का है जब निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह गौतम बुद्धनगर के सूरजपुर थाने के कोतवाल थे. साल 2018 में एक युवती की मौत के मामले में मृतका के पिता ने चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी जिसके बाद 15 अक्टूबर 2018 को रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना तत्कालीन उप निरीक्षक दलीप सिंह को सौंपी गई जिसने फाइनल रिपोर्ट लगा कर मामले को रफा-दफा कर दिया.
मृतका के पिता ने मामले की शिकायत एससी एसटी एवं महिला आयोग से की जिसके बाद शासन ने संज्ञान लेते हुए 9 जुलाई 2021 को सीबीसीआईडी मेरठ को जांच सौंपी जिसने इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप सिंह को दोषी पाया. बताते चलें कि मुनीष प्रताप सिंह ने 13 मई 2022 को पिलखुवा का चार्ज संभाला था.
GLOBE HERO EXCHANGE OFFER *: 9289923209
