
गढ गंगा मेले मेः खाद्य प्रतिष्ठानो का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले गढ गंगा मेले में सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय व सीओ स्तुति सिंह ने खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानदारो से बातचीत कर खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रध्दालुओं को गुणवत्तापूर्ण खाने के पदार्थ मिले,यह प्रशासन की जिम्मेदारी है।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386




























