हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में एक्सपायर डेट की कीटनाशक दवाइयां देने वाले दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है जिनकी दुकान पर एक्सपायर कीटनाशक की दवा मिली थी. वहीं जिला कृषि अधिकारी और हापुड़ सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह ने 34 दुकानों से 16 नमूने भरे जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को 34 दुकानों का निरीक्षण किया जिनमें से 16 नमूने भरे गए. दो दुकान ऐसी थी जहां पर एक्सपायर डेट की दवाई भी मिली जिन्हें मिलाकर सात को नोटिस जारी किए गए और छह को चेतावनी दी गई. सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
