VIDEO: इनरव्हील क्लब हापुड़ संगिनी ने दान किए कृत्रिम अंग

0
123






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर रविवार को इनरव्हील क्लब हापुड़ संगिनी द्वारा संगिनी विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया जहां अन्य जिलों व राज्यों से आई पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विंटर कार्निवाल में शॉपिंग, खेल-कूद, चाट-पकौड़ी आदि की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान आर्थिक रुप से कमजोर युवती को सिलाई मशीन, एक हॉस्पिटल को कृत्रिम अंग, एक आश्रम को स्वेटर, व्हीलचेयर तथा स्कूल के छात्रों के लिए स्वेटर बैग आदि दान किए।
इनरव्हील क्लब हापुड़ संगिनी की प्रधान अलका गोयल ने बताया कि इनरव्हील क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसमें महिलाएं समाज के हित के लिए नि:स्वार्थ भाव से कार्य करती हैं। संस्था द्वारा एक कार्निवाल का आयोजन किया गया जिसमें मुरादाबाद, दिल्ली, अमरोहा आदि जनपदों और राज्यों से आई पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
इनरव्हील क्लब हापुड़ संगिनी की सदस्य सलोनी ने बताया कि कार्निवाल के दौरान जीवन हॉस्पिटल के लिए कृत्रिम अंग, आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद को सिलाई मशीन, अपना घर आश्रम के प्रभु जी के लिए स्वेटर और व्हीलचेयर तथा स्कूल के बच्चों के लिए बैग और स्वेटर डोनेट किए गए।
संगिनी विंटर कार्निवाल में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जहां गव्य धनम के साथ-साथ कई लोगों ने अपने स्टाल लगाएं। इस दौरान लोगों ने चाट-पकौड़ी का भी आनंद लिया और जमकर शॉपिंग की। कार्निवाल में अलका गोयल, मंजू, बबीता, रेनू, रतलाम, सलोनी, पल्ल्वी अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here