सड़क हादसे में घायल ने दम तोड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हाफिजपुर के कुराना टोल प्लाजा के पास 18 अप्रैल को हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना के समय युवक सड़क किनारे खड़ा था और अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जिला लखीमपुर खीरी के गांव सिरोकन के श्यामलाल उर्फ श्यामल ने बताया कि उसका पुत्र प्रदीप गौतम रेलवे में विभाग में कार्यरत ठेकेदार के पास काम करता था। वर्तमान में पुत्र हापुड़ से बुलंदशहर रोड पर रेलवे, का काम कर रहा था। 18 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे वह कुराना टोल प्लाजा के पास किसी काम से खड़ा था। इसी बीच बुलंदशहर की ओर से आए अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने पुत्र में टक्कर मार दी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुत्र को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान पुन्न की मौत हो गई है। पुत्र के शव का अंतिम संस्कार करने के पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना हाफिजपुर प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा