हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव लुखराड़ा में 15 अगस्त की रात को कार से कुचलने के दौरान घायल हुए सुरेश चंद ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुरेश 15 अगस्त की रात करीब 8:00 बजे गांव के ही भुरेंद्र राठी के साथ घर के पास सड़क पर टहल रहे थे। तभी रमपुरा निवासी दीपक सिरोही उर्फ गोलू कार लेकर पहुंचा। मृतक के बेटे विजय शर्मा का आरोप है कि आरोपी ने उसके पिता को कार से टक्कर मार दी जिसके बाद गाड़ी पीछे की और फिर से उसने सुरेश को कार से टक्कर मारकर कुचला। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रविवार को सुरेश चंद की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130