सड़क हादसे के दौरान घायल बच्ची ने तोड़ा दम
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर 200 मीटर दूर खेतों में जा गिरी। सड़क हादसे में नौ लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां नौ साल के एक बालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इस परिवार में मातम छाया है।
शुक्रवार की सुबह मुरादाबाद निवासी शहबाज अपनी पत्नी शाहीन व अन्य परियोजना के साथ दिल्ली से मुरादाबाद लौट रहे थे। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव खुड़लिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर शाहबाज गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद गाड़ी पलटती हुई 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शाहबाज, शाहीन, लायबा, हमजा, रुखसार के अलावा बच्चे अफकान, आयशा, आयत और अबुकर घायल हो गए। उपचार के दौरान 9 साल के अफकान की मौत हो गई। अन्य का उपचार चल रहा है।
पिलखुवा में नेशनल हाईवे-9 किनारे खरीदे 2BHK घर मात्र 40 लाख में: 9520807055 || क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, पार्क आदि की सुविधा