हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत गांव वनखंडा के निकट एक सप्ताह पहले हुए सड़क हादसे में घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में मृतक के भाई ने गांव बड्डा थाना स्याना के निवासी बंटी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि एक केंटर ने मृतक को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। वाहन चालक फरार है।
विश्वसनीयता के साथ कराएं Full Body Checkup, वह भी सबसे कम दामों पर: 7817982711
