एनएसएस शिविर में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम और आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दुनिया के एक-चौथाई क्षय (टीबी) रोगी भारत में हैं। यह बहुत दुखद है। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस के मनाने का उद्देश्य यह है कि क्षय रोग के विनाशकारी सामाजिक- आर्थिक और स्वास्थ्य प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाते हुए टीबी का उन्मूलन किया जा सके। दरअसल 24 मार्च, 1882 को डॉ. राबर्ट कोच ने क्षय रोग के लिए जिम्मेदार माइको वैक्टीरियम ट्यूबरोक्लोसिस नाम के जीवाणु की खोज की थी। यह बातें बुधवार को जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने नवीन मंडी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर जूनियर हाई स्कूल में एसएसवी (पीजी) कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर को संबोधित करते हुए कहीं।
इस मौके पर आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मारूफ चौधरी ने इस योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया – योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का उपचार योजना से आबद्ध चिकित्सालयों में उपलब्ध कराया जाता है। योजना में लाभार्थियों का चयन 2011 की जनगणना के मुताबिक उनकी आर्थिक स्थिति के मुताबिक किया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को और जोड़ा गया। इतना नहीं अंतोदय योजना के लाभार्थी और निर्माण कार्यों में पंजीकृत श्रमिकों को भी योजना से आच्छादित किया जा रहा है। डा. चौधरी ने बताया – सरकारी के अलावा निजी चिकित्सालयों को भी योजना से आबद्ध किया गया है। इस मौके पर एनएसएस शिविर के चौथे दिन के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जीके शर्मा, डॉ. राहुल धामा, डॉ. संजय रावत व डॉ. डीपी सिंह भी मौजूद रहे।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में