
इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट में लगे जागरूकता शिविर में क्षय रोग की जानकारी दी
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय के कुशल निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील कुमार त्यागी के नेतृत्व में क्षय रोग विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में सोमवार को इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट शाहपुर जट्ट फतेहपुर( कुचेसर चोपला) में बी एड विभाग में एक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला पी 0पी0 एम0 कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को क्षय रोग के लक्षण उपचार व निदान के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया सुशील चौधरी ने बताया की यदि किसी व्यक्ति को दो सप्ताह तक खांसी खांसी में बलगम का आना बलगम में खून का आना वजन का घटना भूख कम लगना या रात में सोते समय कमर में पसीना आना सीने में दर्द होना थकावट होना हल्का बुखार होना या शरीर में गांठ का होना आदि लक्षण यदि किसी व्यक्ति को हो तो उसको अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जांच करानी चाहिए यदि जांच में बीमारी आती है तो पूरा इलाज लेना चाहिए भारत सरकार द्वारा टी0बी 0 रोगियों के लिए सभी जांच एवं दवाएं निशुल्क है साथ ही भारत सरकार द्वारा नि: क्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रत्येक मरीज को ₹1000 प्रति माह मरीज के बैंक अकाउंट में दिया जाता है इस अवसर पर कॉलेज के संरक्षक श्री श्याम सुंदर शर्मा B.Ed विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर अमरदेव वर्मा प्रवीण कुमार श्रीमती अ मवेशी ओम सिंह आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012




























