हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की कस्बा चौकी के पास ड्यूटी करने जा रहे एक युवक पर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया और उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपए भी छीन लिए। घटना के दौरान पीड़ित बेहोश हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराई गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि ज्वलनशील पदार्थ के कारण युवक का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्नी गाजियाबाद में चाऊमीन, बर्गर के ठेले पर ड्यूटी करता है जो कि ड्यूटी के लिए गाजियाबाद जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ के कस्बा चौकी के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की जिसका विरोध करने पर सन्नी को जमकर पीटा और उसकी जेब में रखे 3000 पर छीन लिए। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर भाग खड़े हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिवाली ऑफर: FIRST CRY पर 50% तक की छूट: 7409502502