भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा प्लेन क्रैश में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की

0
28








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड स्थित गाय वाला मंदिर में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा पदाधिकारीयों ने शोक सभा कर अहमदाबाद वायुयान दुर्घटना में असमय काल को प्राप्त हुए मृतको के मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की। महासभा परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल ने अहमदाबाद हवाई दुर्घटना को तकनिकी खराबी के साथ साथ दैवीय आपदा कहते हुए बताया कि आकाश मंडल में ग्रहों के परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति भी इस हृदय विदारक घटना का एक कारण रहा। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि आने वाले एक से दो महीने विश्व के लिए विशेष सावधानी वाला है। संवत के राजा व मंत्री दोनों सूर्य है जिनकी राशि सिंह में मंगल-केतु योग, राहु से दृष्ट, वृहस्पति का अस्त होना बहुत अच्छा संकेत नहीं है। आम जनमानस को भी अपनी कुंडली के अनुसार पूजा उपाय अवश्य करना चाहिए। राजवीर त्यागी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि वो सहृदय, धर्म परायण व समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे। शोक सभा में समन्वयक पंडित अजय पाण्डेय, मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी व डॉ0 करुण शर्मा, कोषाध्यक्ष पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, संगठन मंत्री पंडित जगदंम्बा शर्मा, मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी व एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, सह कोषाध्यक्ष पंडित अजय त्रिपाठी, प्रचार मंत्री पंडित दुर्गाशरण वाजपेयी, पंडित नन्द किशोर वाजपेयी आदि ने असहनीय दुःख की घड़ी में संवेदना व्यक्त करते हुए मृतको के मोक्ष व परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना किया।

स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here