हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पास के गांव नवादा कला ब्लॉक सिंभावली में भारतीय किसान संघ की सदस्यता का अभियान सोमवार को जोरों से शुरू हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली हरेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर सोनू चौहान, प्रांत महामंत्री राज सिंह चौहान ,जिला कोषाध्यक्ष यशवीर राघव के नेतृत्व में साढ़े 550 किसानों को भारतीय किसान संघ की सदस्यता दिलाई गई।शिवराज त्यागी व सभी पदाधिकारीगण ने मिलकर आज कई गांव में भारतीय किसान संघ की सदस्यता का अभियान पूर्ण रूप से चलाया।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
