हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए 11 मई को मतदान होना है। ऐसे में चुनाव को नजदीक आते देख प्रत्याशी दिन-रात जनसंपर्क कर रहे हैं। नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी से अध्यक्ष पद पर चुनावी रण में उतरी राज प्रताप उर्फ राजीव भैया की पत्नी सुधा देवी लगातार लोगों के बीच जाकर वोट मांग रही है। इस दौरान लोग सुधा देवी के पक्ष में नारेबाजी कर अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं। बाबूगढ़ नगर पंचायत में चुनाव दिलचस्प होने वाला है। प्रत्याशी पूरा दमखम लगा रहे हैं। सुधा देवी की बात करें तो वह निर्दलीय मैदान में उतरी हैं जिनका चुनाव चिन्ह केले का पेड़ है। चुनाव चिन्ह के साथ वह घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं और उनके पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील कर रही हैं।