बिजली विभाग की टीम के साथ अभद्रता, आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0
509








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता ओमपाल सिंह ने बताया कि मोहल्ला जसरूप नगर कॉलोनी में बिजली की लाइन बिछाई जा रही है। जब वह अपनी टीम के साथ आठ सितंबर को लाइन बिछाने का काम कर रहे थे इसी दौरान कुछ दबंग मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया। इस दौरान टीम द्वारा विरोध करने पर उनके साथ गाली गलौज कर अभद्रता की गई। पुलिस ने अवर अभियंता ओमपाल सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने सुनील, पवन, रुमाल व पांच अज्ञात के खिलाफ मामला मुकदमा दर्ज किया है।

B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here