
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार की तड़के दिल्ली से आई इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पिलखुवा के अनवरपुर में स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी और हापुड़ के अर्जुन नगर में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह मामला फर्जी मार्कशीट, डिग्रियां बेचकर अर्जित किए गए काले धन से जुड़े लेनदेन और दस्तावेजों की जांच से जुड़ा है।
ज्ञात हो कि एसटीएफ की टीम ने मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े फर्जी मार्कशीट के धंधे का इसी वर्ष मई के महीने में खुलासा किया था जिसमें यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो-चांसलर नितिन कुमार सिंह समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्जुन नगर निवासी सनी कश्यप भी था। मार्कशीट व डिग्रियां बेचकर आरोपियों ने खूब पैसा कमाया। मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम गुरुवार की तड़के मोनाड यूनिवर्सिटी तथा हापुड़ के अर्जुन नगर पहुंची और जांच शुरू की। अर्जुन नगर में सनी कश्यप के आवास पर टीम पहुंची जहां सर्च ऑपरेशन चलाया।




























