Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वदेशी प्रजातियों की गायों का संरक्षण किया जा सके इसके लिए पशुपालन विभाग देसी प्रजाति की गायों का पालन करने पर दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगा। गो संवर्धन योजना के तहत पशुपालकों को योजना का लाभ पहुंचेगा। योजना के तहत नौ गोपालकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437