VIDEO: हापुड़ में तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

0
121








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में गुरुवार को भाजपा के तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी तीर्थ नगरी पहुंचे जहां भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि भाजपा का केंद्रीय संगठन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है जिसके चलते संगठनात्मक सक्रियता बरकरार रखने के उद्देश्य से तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग लगाया गया है. हापुड़ जनपद में 15 उच्च स्तरीय ट्रेनर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे. गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर में जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ हुआ जिसका 30 अप्रैल को समापन होगा. इस दौरान मुख्य अतिथि नोएडा के विधायक पंकज सिंह रहे. कार्यक्रम में जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, पूर्व चेयरमैन मालती भारती, जिला महामंत्री पुनीत गोयल, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, भारत भूषण गर्ग, महेश अग्रवाल, सतीश प्रमुख आदि उपस्थित रहे.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here