
पंडित छज्जूमल की धर्मशाला के जीर्णोद्धार का लोकार्पण
हापुड,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के गोल मार्केट में स्थित ट्रस्ट धर्मशाला पंडित छज्जूमल, हापुड़ के जीर्णोद्धार का पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के पद से शुक्रवार को लोकार्पण किया।उन्होने धर्मशाला के जीर्णोद्धार को सेवा, संस्कार और सामाजिक सहयोग की पहल को सराहनीय बताया और कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज के लोगो के सहयोग से ही आगे बढते है।
समारोह का शुभारंभ पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल हापुड विधायक विजयपाल आढ़ती, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय गोयल आदि अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर ट्रस्टी योगेन्द्र मुन्नू अनिल कुमार टीटू व अमित अग्रवाल एलजी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और नगर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010

























