महिलाओं के सहयोग से एसएसवी इंटर कालेज में बने नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैश्य महिला सेवा समिति हापुड़ व वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश के हापुड़ शाखा के संयुक्त प्रयास से हापुड़ के एसएसवी इंटर कालेज में नव निर्मित डा. होमी जहागीर भाभा कक्ष का उद्घाटन रविवार को समिति के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल व सुशील अग्रवाल तथा संस्था की अध्यक्ष अर्चना कंसल ने किया। संस्था द्वारा कक्ष के निर्माण में पांच लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त रविवार को समिति ने 20 कुर्सियां भी कालेज को प्रदान की। कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी ने महिलाओं द्वारा कालेज में कक्ष निर्माण हेतु की गई आर्थिक मदद के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे महिलाओं द्वारा किया गया यह एक बड़ा योगदान है। हापुड़ की महिलाएं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। महिलाओं के इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस पुनीत कार्य में महिला समिति की सचिव पूनम गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता, रेनू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मधु, गीता, राखी, स्वाति गर्ग एडवोकेट, मधु, अनू, अनुपम, निती, भवनीता, सीमा, ऊषा सिंघल, पारुल जिंदल, अलका इशु, राजकुमारी, निरा, दिपशिखा, रीता, शोभा, दीपिका, कल्पना आदि का सहयोग रहा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
























