
हापुड में शूटिंग रेंज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com):हापुड के एस एस वी इंटर कालेज में बुधवार दोपहर एन सी सी नवनिर्मित शूटिंग रेंज के भवन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने किया।उन्होंने कहा कि एन सी सी प्रशिक्षण छात्र -छात्राओ के लिए बहुत आवश्यक है इससे छात्र छात्राओ मे देश भक्ति, अनुशासन की भावना का विकास होता है। इस अवसर कालेज प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्षो और प्रबंधको -विजय कुमार गोयल, अशोक कुमार गुप्ता बीमा वाले, अशोक गुप्ता बैंक वाले, कृष्ण कुमार मित्तल, सुरेश चन्द सम्पादक, आनन्द प्रकाश आर्य, बिजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वाले, योगेन्द्र कुमार मुन्नु आदि को सम्मानित किया गया। प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान तथा पूर्व प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियो के सहयोग से कालेज निरंतर प्रगति पर है।, छात्र छात्राए, शिक्षक शिक्षिकाए,प्रधानाचार्य कालेज की रीढ की हड्डी हैं। सभी के प्रयास से कालेज प्रगति करता है। समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भट्टे वालो ने वर्तमान तथा पूर्व प्रबंध समिति के निरंतर मिल रहे सहयोग की प्रशंसा की।, कालेज प्रधानाचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओ के परिश्रम से कालेज निरंतर नयी उपलब्धियो को प्राप्त कर रहा है।
कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारियो तथा कालेज के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन के कालेज पधारने पर आभार व्यक्त किया।
कालेज प्रवक्ता राजेश्वर सिंह, वी डी शर्मा, डाoकपिल बिसला, कृष्ण पाल, डाoपुरूषोतम शर्मा, भारत भूषण वत्स, डाo संदीप सिघंल, महेश सैनी,रेनू गोयल, अनिल गुप्ता, डाo विजय मित्तल, कुलवंत कुमार, दिनेश कुमार, अजय कुमार, प्रमोद त्यागी, आलोक नेहरा सहित गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
कमल डोसा: 3 डोसे खरीदने पर 500 ML कोल्डड्रिंक, 5 डोसे खरीदने पर फ्रेंच फ्राइज फ्री: 7668606012




























