Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़स्मार्ट क्लास का उद्घाटन:विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे हापुड के...

स्मार्ट क्लास का उद्घाटन:विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे हापुड के छात्र










स्मार्ट क्लास का उद्घाटन:विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे हापुड के छात्र
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड केnदीवान इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को अमेरिकन-इडिया फाउडेशन ट्रस्ट, नई दिल्ली एवं ऐरिक्सन इडिया प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त प्रयासो से एक स्टैम इनोवेशन एण्ड लर्निंग सेन्टर (STEM INNOVATION & LEARNING CENTRE) का शुभारम्भ जनपद हापुड के मुख्य विकास अधिकारी हिमाँशु गौतम ने उद्घाटन किया। उक्त दोनो संस्थाओं के द्वारा स्थापित उक्त सेन्टर जनपद का एक मात्र केन्द्र है जहाँ न केवल दीवान इण्टर कॉलेज, के छात्र वरन अन्य विद्यालयों के छात्र भी ज्ञान प्राप्त कर सकते है। इस लैब की स्थापना का मुख्य उदेश्य छात्रों के अन्दर नवाचार (INNOVATION), वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं स्वयं के द्वारा करके सीखना (learing by doing) की क्षमता विकसित करना है ताकि ये छात्र विकसित भारत के सपने को साकार कर सकें।

इस लैब में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जैसे कठिन विषयों को विभिन्नि यंत्रों एवं उपकरणों के माध्यम से छात्रों के लिये रखा गया है ताकि वह स्वयं विभिन्नि वैज्ञानिक सिद्धान्तों से परिचित हो सके। इसके साथ-साथ अन्य विषयों के अध्यापन के लिये एक शिक्षक डिजिटल स्टूडियो लैब का निर्माण किया गया है जिसमें किसी भी विषय से सम्बन्धित शिक्षक अपना व्याख्यान रिकार्ड करके प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को पढ़ा सकते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० मनोज कुमार ने अमेरिकन इडिया फाउडेशन ट्रस्ट की ओर से पधारी मिस प्रगति तिवारी कार्यक्रम आभार व्यक्त किया तथा आश्वस्त किया कि इस लैब का प्रयोग हम छात्रों के विकास के लिये अधिक से अधिक करेगें। इसके लिये हम आपके आभारी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधंक इन्द्र अग्रवाल के द्वारा मिस प्रगति तिवारी को विद्यालय के प्रवक्ता अजीत राय द्वारा बनाई गई पेन्टिंग भेट की। इस अवसर पर श्री एस०एस० के० इण्टर कॉलेज के प्रबंधंक योगेन्द्र अग्रवाल ,प्रबन्ध समिति के सदस्य ब्रजमोहन गुप्ता, उप प्रधानाचार्य ऋषिपाल सिह,सुरेश चन्द्रा, अजीत कुमार राय एवं श्री विजय सिंह धमानिंया, संजीव कुमार, मनोज कुमार आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!