विज्ञान प्रयोगशाला, झूला व पार्क का लोकार्पण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विकास खंड के गांव तिसौली खेड़ा में रविवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने अमृत सरोवर, ओपन जिम व प्रेरणा कैंटिन तथा देहरा केनाल मार्ग तथा गांव अनवरपुर के हाईस्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला, झूला एवं पार्क का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी व विकास योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए हर सम्भव साधन जुटा कर प्रयासरत है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह आदि उपस्थित थे।