जनता रसोई का शुभारंभ

0
208






जनता रसोई का शुभारंभ

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति हापुड़ ने जनता रसोई का शुभांरभ किया है। यह जनता रसोई जन सहयोग से संचालित की जाएगी। रसोई के भंडारण गृह का शुभारंभ वरिष्ठ जनों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर समिति की ओर से रामकुमार गर्ग, राजीव जैन, नरेंद्र गर्ग, गोविंद कुमार गुप्ता, समृद्धि गर्ग, मंगल सैन गुप्ता, ऊषा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा

सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667