जलभराव को देखते हुए हटेंगी डाट, होगा नाले व पुलिया का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गोल मार्केट और गढ़-दिल्ली रोड पर जल भराव की समस्या को देखते हुए पुराने नाले की डाट को तोड़ा जाएगा। डाट हटाने के साथ ही नए नाले के निर्माण का कार्य शुरू होगा और जलभराव की स्थिति को देखते हुए पुलिया बनाई जाएगी। इन कार्यों पर करीब 41.31 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया जाता है कि नाले का निर्माण सही प्रकार से न होने की वजह से और डाट लगने की वजह से अतरपुरा चोपला, गोल मार्केट में जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है। लोग लगातार इस डाट को हटाकर पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे। मामले में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि 7 जुलाई तक निविदा डालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके पश्चात कार्य शुरू होगा। पुलिया बनने से लोगों को राहत मिलेगी।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
