
सावन के तीसरे सोमवार के मद्देनजर आज से फिर रहेगा रूट डायवर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए आज से पुन: रूट डायवर्जन प्लान लागू होगा। सोमवार को भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचते हैं और जल लाकर व कांवड़ उठाकर भगवान भोले का श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को गंगा जल से जलाभिषेक करते हैं। शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार आज से रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। डायवर्जन के तहत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
