त्यौहार व पर्व के मद्देनज़र पुलिस व प्रशासन के आला अफसरों ने धर्म गुरूओ के साथ बैठक की
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड में आयोजित होने वाले आगामी पर्व व त्यौहार जगन्नाथ रथ यात्रा,मौहर्रम शिव रात्रि आदि को शांति पूर्वक व सौहार्द के साथ सम्पन कराने के लिए कमर कस ली है।
जिलाधिकारी आशुतोष पांडे व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गुरुवार को आगामी पर्व श्री जग्गनाथ रथ यात्रा व मोहर्रम को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु थाना हापुड़ नगर पर आयोजकों, धर्मगुरूओं एवं गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति कमेटी की एक मीटिंग आयोजित की।आला अफसरों ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए त्योहारों को आपसी सद्भाव, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की तथा सभी ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर तथा पुलिस क्षेत्राधिकार तथा कोतवाल ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्म गुरूओ व गणमान्य लोगो के साथ सभी त्यौहार सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
पुलिस ने कहा है कि सभी सीसीटीवी चालू रहे और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध लोगो व संदिग्ध गतिविधियो की जानकारी पुलिस को दे।जानकारी देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।पुलिस ने गुरुवार की रात जगन्नाथ रथ यात्रा व मौहरम मार्ग का पैदल निरीक्षण किया।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600

