हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड-35 के अंतर्गत केशव नगर व फूटी लाइन कालोनी के लोग मूलभूत आवश्यकताएं बिजली व पानी की समस्याओं से गत कई दन से जूझ रहे है और लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया के माध्यम से जनप्रतिनिधियों पर उतार रहे है।
इलाके के भाजपा नेता निखिल शर्मा बड़े ही दुखी मन से बताते है कि केशव नगर, स्वर्ग आश्रम रोड का रोजाना रात्रि मे एक फेस चला जाता है जिस कारण लोग बिजली संकट से जूझ रहे है और पानी की टंकी से पानी की सप्लाई भी प्रभावित है। इस भीषण गर्मी में एक मात्र पानी का सहारा बना हैडपम्प भी खराब पड़ा है। कोई जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है। नागरिकों ने जनसमस्याओं के समाधान की मांग की है।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
