हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में दो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जहां एक वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सोशल मीडिया पर छाने के उद्देश्य अपनी जान को जोखिम में डालकर बाइक से स्टंट कर रहा है। बाइक सवार युवक ने ना तो हेलमेट पहना है और ना ही इसे किसी का डर है। स्टंट के बाद एक हाथ छोड़कर बाइक चलाता यह युवक अपने साथ-साथ औरो की जिंदगी भी खतरे में डाल रहा है। वहीं दूसरी वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह युवक हाईवे पर गाड़ी को सड़क किनारे रोककर एक डंडे के साथ नजर आ रहा है जोकि एनर्जी ड्रिंक पीते हुए रील बना रहा है। सड़क पर इस तरह स्टंट करना या रील बनाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में पुलिस को मामले में कार्रवाई करने की जरूरत है। बता दें कि यह वीडियो हापुड़ के नए बायपास की बताई जा रही हैं।