जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए ब्लैक स्पाट में सुधार के निर्देश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने सोमवार को हापुड के कलेक्ट्रेट सभागार में”जिला सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक आयोजित कर सड़क सुरक्षा के प्रति विभागों द्वारा किये गए प्रयास, ब्लैकस्पॉट की पहचान, सुधार, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने के लिए आमजन को प्रेरित करने आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीएम को बताया गया कि जिले में वर्ष-2023-24 में 23 ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया। इसमें 13 ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण कर दिया गया है। इसपर डीएम ने बाकी दस ब्लैक स्पॉट को भी सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने नए ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनका भी सुधारीकरण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना ओवरस्पीड के कारण होती है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए व्यापक कार्यवाही की जाए। यातायात निरीक्षण ने पूराने गढ़-हापुड़ हाईवे के सुधारीकरण का सुझाव दिया। इसपर डीएम ने लोक निर्माण विभाग को जितने भी कट है उनका रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं ततारपुर चौराहा के सुधारीकरण पर एनएचएआई के प्रतिनिधि द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर डीएम ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को एनएचएआई के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के निर्देश दिए कि जो स्कूली वाहन एनजीटी के नियमों के अधीन है, ऐसे वाहनों को स्क्रैप कराया जाए। बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता है।

उन्होंने गन्ना दुलाई में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की सूची 30 नवंबर तक उप संभागीय परिवहन विभाग को सौंपने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी ज्ञानेंजय सिंह, एडीएम संदीप कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चींचे, एक्सईएन पीडब्लूडी नरेश कुमार, सीओ यातायात स्तुति सिंह, सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
