दिशा की बैठक में अफसरों ने जनपद हापुड को टीबी मुक्त बनाने की शपथ











दिशा की बैठक में अफसरों ने जनपद हापुड को टीबी मुक्त बनाने की शपथ
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक शनिवार को हापुड के विकास भवन सभागार में अमरोहा के सांसद कुंवर सिंह तंवर की अध्यक्षता में की गयी।
हापुड के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने सांसद को अवगत कराया कि दिशा बैठक के दौरान दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रमीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, दीन दयाल उपाध्याय विद्युत योजना, मृदा स्वस्थ कार्ड, अमृत योजना तथा अन्य योजनाओ की समीक्षा पर। सांसद ने सभी अधिकारियो से योजनाओं को निर्धारित अवधि मे पूर्ण करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जिन योजनाओ को शासन से स्वीकृति प्राप्त है उसके लोकार्पण और शिलान्यास करने से पूर्व जनपद के प्रतिनिधियों को जानकारी अवश्य दी जाए। सांसद लोकसभा क्षेत्र अमरोहा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों में पात्र लाभार्थियों को चाभी दिलाने का कार्य भी किया। सांसद द्वारा बैठक के संचालन से पूर्व जिला प्रोबेशन कार्यालय के सौजन्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को ट्रैक सूट का वितरण कराया गया। इसके उपरांत सांसद ने सहकारिता विभाग दिए गए प्रशस्ति पत्रों का वितरण कराया गया। सांसद लोकसभा क्षेत्र अमरोहा के द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित कस्टम हायर सेंटर योजना के तहत किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दी गई। उन्होंने एनआरएलएम योजना के तहत बनाए जाने वाले समूह की महिलाओं को दिए गए चेक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्राओं को टैबलेट का वितरण भी कराया गया। विधायक सदर ने कहा कि जिनकी पेंशन शासन स्तर पर लम्बित है उनके लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी व्यक्तिगत प्रयास कर ले।सांसद ने सामुदायिक शौचालय मे साफ सफाई, पानी तथा अन्य व्यवस्था के लिय अधिशासी अधिकारी हापुड़/पिलखुवा से फिजिकल वेरिफिकेसन करके अवगत कराने को कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान पूर्ण योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने, कार्यो मे तेजी लाने एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।


सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वन पर कृषि अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जनपद के शत प्रतिशत किसानों का पंजीकरण कराया जाए जिससे फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होने किसानो के मध्य मृदा स्वस्थ जागरूकता बढाने को कहा जिससे फसल इनपुट कम और आउटपुट अधिक हो। सांसद ने विद्युत विभाग के तहत बदले जाने वाले तार की जानकारी जनप्रतिनिधियों को देने के साथ ही किसी का भी विद्युत बिल बढ़ा हुआ नही आना चाहिये। सांसद ने सीएमओ को निर्देश दिए कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं रखी गई है उनकी जल्द से जल्द निस्तारण करने की योजना बनाई जाए।विधायक सदर द्वारा आरटीआई के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई। सांसद ने आरटीआई का क्रियान्वन प्रभावी रूप से करने को कहा। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि यदि आरटीआई के गलत प्रयोग से किसी गरीब का हक मारा गया तो कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।सांसद ने सभी अधिकारी से अपने अपने विभाग के तहत कराये जा रहे कार्यो की जानकारी सम्बंधी विधायक को देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन द्वारा संचालित योजनाओं में पात्र लाभार्थी को लाभ अवश्य प्राप्त हो कोई भी लाभार्थी लाभ से वंचित ना हो इसका विशेष ध्यान रखें।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को सांसद के द्वारा प्राप्त निर्देशन में काम करें तथा उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से जनसुनवाई में अधिक से अधिक समय तक बैठने तथा शिकायतकर्ता की बातों को गंभीरतापूर्वक लेने के लिए कहा। बैठक के अंत में मा0 सांसद लोकसभा क्षेत्र अमरोहा के द्वारा टीवी मुक्त अभियान के तहत जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों को टीवी मुक्त की शपथ दिलाई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नगर, माननीय विधायक सदर विजयपाल, विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता व अशोक बबली, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी







  • Related Posts

    100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

    🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी…

    Read more

    सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा

    🔊 Listen to this सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

    100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा

    सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा

    सिंभावली: गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक पलटा

    हापुड़ की बेटी को बुलंदशहर के ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर मुकद्दमा दर्ज

    हापुड़ की बेटी को बुलंदशहर के ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर मुकद्दमा दर्ज

    कार व बस की भिड़ंत में दंपति गंभीर रूप से घायल

    कार व बस की भिड़ंत में दंपति गंभीर रूप से घायल

    बैड शीट व चादर चोर पुलिस ने पकड़ा

    बैड शीट व चादर चोर पुलिस ने पकड़ा

    श्री सिद्धि विनायक अस्पताल ने रक्तदान शिविर लगाया

    श्री सिद्धि विनायक अस्पताल ने रक्तदान शिविर लगाया
    error: Content is protected !!