VIDEO: जनपद हापुड़ में पिछले दस दिनों में ट्रैक्टर ट्रॉली से पांच सड़क हादसे

0
219






हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले लगभग दस दिनों में पांच ऐसे सड़क हादसे हुए हैं जिनमें ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल हैं। इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर, उचित लाइटें न होने की वजह से वाहन सवारों को यह नजर ही नहीं आते। इसके साथ ही ओवरलोडिड ट्रैक्टर ट्रॉली की कमान नौसिखियों के हाथों में होने से भी हादसे हो रहे हैं। पुलिस ने रिफ्लैक्टर लगाने का अभियान भी चलाया लेकिन इसके बाद भी कई ट्रैक्टर ट्रॉली ऐसी हैं जो कि बिना रिफ्लैक्टर के सड़कों पर दौड़ रही है। ओवरलोड होने की वजह से सामान पीछे तक निकला रहता है जिसके चपेट में अक्सर वाहन आ जाते हैं।
बता दें कि ताजा मामला मंगलवार यानी 15 नवंबर का है जब रॉग साइड जा रही गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली की भिडंत सामने से आ रहे कैंटर से हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर का चालक घायल हो गया। हद तो तब हो गई जब रॉग साइड आने का यह क्रम सड़क हादसे के बाद भी जारी रहा। यदि ट्रैक्टर गलत दिशा से न आता तो यह हादसा न होता। एक नौसिखिए के हाथ में स्टेयरिंग होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
इससे पूर्व एक सड़क हादसा 12 नवंबर को हुआ जब जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता फ्लाईओवर पर एक गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रोले की भिड़ंत हो गई। इस दौरान रिटायर्ड सीओ जवाहरलाल की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। बहादुरगढ़ के सदरपुर स्थित पेट्रोल पंप के संचालक और रिटायर्ड सीओ जवाहरलाल पुत्र कन्हैयालाल अपने बेटे विनोद के साथ i20 कार में सवार होकर नोएडा जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी बछलोता फ्लाईओवर पर पहुंची तो ट्रॉली से भिड़ंत हो गई जहां रिटायर्ड सीओ ने दम तोड़ दिया।
ज्ञात हो कि 10 नवंबर को एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुई थी जिसमें एक ट्रैक्टर को गंगा में एक नासमझ ने कूदा दिया था। यह वीडियो तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर की है जहां चालक ने खुद को डूबता हुआ देखकर किसी तरह ट्रैक्टर से छलांग लगा दी। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद मौके पर पहुंची क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकाला। नासमझ की वजह से कई लोगों को परेशानी हुई।
एक सड़क हादसा नौ नवंबर को हुआ जब थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एक भीषण हादसे के दौरान एक गाड़ी गन्ने से लदी ट्रॉली में जा घुसी। हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार में सवार महिला समेत दो लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
नौ नवंबर को ही जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाड़ी और ट्रैक्टर की भिड़ंत का मामला सामने आया। हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई जबकि ट्रेक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और जांच शुरू की।
वहीं इस बीच एक वीडियो और सामने आई जिसमें ट्रैक्टर हवाईजहाज बनता हुआ दिखाई दिया। हापुड़ के गांव ततारपुर के गेट का यह वीडियो सामने आया जहां पर ट्रॉली इस कदर सामान से लदी हुई है कि उसे ट्रैक्टर भी नहीं खींच पा रहा। हवाई जहाज की शक्ल ले रहा यह ट्रैक्टर कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। जिस तरह चालक अपनी जान पर खेलकर ट्रैक्टर को चला रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह अपनी जान से समझौता कर रहा है।
बताते चलें कि हर वर्ष भारत में डेढ लाख से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। देश में जितनी मौतें आपदा से होती हैं उससे कई सौ गुणा ज्यादा हादसों में होती है। ऐसे में नियमों का पालन जरुरी है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here