फर्जी लुब्रिकेंट फैक्ट्री में जनपद हापुड़ से सप्लाई होते थे डिब्बे, ढक्कन और पाउच

0
701










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच ने एक अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है जो कि नकली लुब्रिकेंट बना रही थी। क्राइम ब्रांच ने जनपद हापुड़ के पिलखुवा, मसूरी में एक फैक्ट्री पर छापा मार नामी कंपनियों के डिब्बे, ढक्कन और पाउच भी बरामद किए हैं। पूरे प्रकरण में टीम ने चार करोड़ रुपए का नकली इंजन ऑयल बरामद किया है। साथ ही तीन लोग को हिरासत में लिया है।
बता दें कि गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद की सीमा पर कविनगर में एक फैक्ट्री में अवैध रुप से पुराने इंजन ऑयल को फिल्टर कर नामी कंपनियों के नाम से नकली लुब्रिकेंट बेचा रहा था जिसका क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है। इस दौरान टीम ने चार करोड़ का माल बरामद किया है। क्राइम ब्रांच ने फैक्ट्री संचालक समेत तीन को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी एक लीटर पर 150 रुपए तक मुनाफा कमाता था।
टीम ने मसूला के साथ-साथ हापुड़ के पिलखुवा में भी नामी कंपनियों के डिब्बे, ढक्कन और पाउच बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया है।

फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here