शिवम की मौत के मामले में दो ढाबा मालिकों समेत चार पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर स्थित जसरूप नगर के शिवम उर्फ श्रीकांत की मौत के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दो ढाबा मालिकों समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि वेटर का वेतन हड़पने के लिए आरोपियों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जसरूप नगर की महिला रिंकू ने बताया कि श्रीकांत उर्फ शिवम पिछले पांच महीने से गांव बदनौली में स्थित चौधरी ढाबा पर वेटर का काम कर रहा था। चौधरी ढाबा का संचालक सनी व उसका भाई हनी करते हैं। पांच महीने से श्रीकांत उर्फ शिवम ढाबे पर कम कर रहा था। 4 फरवरी को ढाबा संचालकों से शिवम ने वेतन देने के लिए कहा। इससे गुस्साए आरोपियों ने श्रीकांत के साथ गाली-गलौज किया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने अपने दोनों साथी जसरूप नगर के भूरे व शहजान के साथ मिलकर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और मोदीनगर रोड पर मरण अवस्था में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। सात फरवरी को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
